Introduction to Deen Dayal Upadhyaya MCQ Question
This post provides a glimpse of a set of 40 multiple-choice questions based on the introduction of Introduction to Deen Dayal Upadhyaya MCQ Question in the first and third semesters of Gorakhpur University and affiliated colleges’ examinations. By preparing and mastering these questions, you’ll enhance your performance in the undergraduate exams across various courses such as BA, B.Com, B.Sc, BBA, BCA.
1:-पंडित दीन दयाल किस भारतीय ध्येय वाक्य को मानते थे?
(B) वसुधैव कटुम्बकम
(C) साम्यवाद
(D) पूंजीवाद
उत्तर-(B) वसुधैव कटुम्बकम
2:- उपाध्याय के अनुसार भारतीय संस्कृति का जीवन दर्शन है?
(A) पूँजीवादी दर्शन
(B) एकात्म मानव दर्शन
(C) साम्यवादी दर्शन
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(B) एकात्म मानव दर्शन
3:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म कब हुआ था?
(A) 25 सितम्बर 1916
(B) 25 सितम्बर 1917
(C) 24 सितम्बर 1918
(D) 20 सितम्बर 1916
उत्तर-(A) 25 सितम्बर 1916
4:- पंडित दीन दयाल की प्रारम्भिक शिक्षा कहां हुई?
(A) मेरठ में
(B) पिलानी
(C) आगरा
(P) B और C दोनों
उत्तर-(D) B और C दोनों
5:- दीन दयाल जी के पिता का नाम था?
(A) चरण प्रसाद उपाध्याय
(B) भगवती प्रसाद उपाध्याय
(C) विश्वनाथ प्रसाद उपाध्याy
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(B) भगवती प्रसाद उपाध्याय
6:- पंडित दीन दयाल की महाविद्यालयी शिक्षा कहां पर हुई?
(A) प्रयाग उत्तर प्रदेश
(B) आगरा उत्तर प्रदेश
(C) बनारस उत्तर प्रदेश
(D) लखनऊ उत्तर प्रदेश
उत्तर- (A) प्रयाग उत्तर प्रदेश
7:- पंडित दीन दयाल जी के माता का नाम था?
(A) राम दुलारी
((B) राम प्यारी
(C) रामदेवी
(D) रामेश्वरी
उत्तर-(B) रामप्यारी
8:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्म कहां हुआ?
(A) मथुरा के चन्द्रभान गाँव
(B) मथुरा में बरसाना गाँव
(C) मथुरा में नंदगाँव
(D) मथुरा में बरसाना गाँव
उत्तर-(A) मथुरा के चन्द्रभान गाँव
9:- पंडित दीन दयाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक में कब सक्रिय हुए?
(A) बाल्यावस्था से (C) छात्र जीवन से
(B) युवावस्था से (D) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (C) छात्र जीवन से
10.दीन दयाल बी.एस.सी.बी.टी.सी. करने के बाद नौकरी क्यों नहीं की क्योंकि वे
(A) राष्ट्रीय सेवक
(B) सेवक संघ के प्रचारक हो गए
(C) उपरोक्त दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(D) सेवक संघ के प्रचारक हो गए
11. 1951 में पंडित दीन दयाल को अखिल भारतीय जनसंघ में क्या दायित्व मिला?
(A) मंत्री
(B) अध्यख
(C) कोषाध्यक्ष
(D) महामंत्री
उत्तर-(D) महामंत्री
12:- पंडित दीन दयाल अखिल भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष kab निर्वाचित हुए?
(A) 1968 ई0 में
(C) 1965 ई0 में
(B) 1967 ई0
(D) 1964 ई0
उत्तर-(B) 1967 ई0 में
13:- पंडित दीन दयाल की मृत्यु कब हुई?
(A) 12 फरवरी 1968
(B) 10 फरवरी 1968
(C) 11 फरवरी 1968
(D) 9 फरवरी 1968
उत्तर-(C) 11 फरवरी 1968
14 :- पंडित दीन दयाल ने कौन सी उच्च परीक्षा पास की?
(A) स्नातक
(B) परास्नातक
(C) सिविल सेवा परीक्षा
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C) सिविल सेवा परीक्षा
15. पंडित दीन दयाल का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) सदभाव
(B) पारस्परिक मिलाप
(C) विशुद्ध भारतीय तत्व दृष्टि प्रदान करना
(D) सामाजिक सेवा
उत्तर-(C) विशुद्ध भारतीय तत्व दृष्टि प्रदान करना
16. पंडित दीन दयाल की प्रसिद्ध विख्यात पुस्तक कौन सी थी?
(A) मानावाद.
(B) राष्ट्रवाद के पक्षधर
(C) एकात्म मानववाद
(D) राजनीतिक के पक्षधर
उत्तर- (C) एकात्म मानववाद
17:- उपाध्याय के अनुसार भारतीय संस्कृति का जीवन दर्शन है?
(A) पूँजीवादी दर्शन
(B) एकात्म मानव दर्शन
(C) साम्यवादी दर्शन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) एकात्म मानव दर्शन
18:- उपभोगवाद, स्पर्धावाद व वर्ग संघर्ष का आधार है?
(A) अनियन्त्रित उपभोग
(B) अपरमात्रिक उत्पादन
(C) असमान वितरण
(D) समाजवाद
उत्तर- (A) अनियन्त्रित उपभोग
19:- उपाध्याय भारी उद्योगों के खिलाफ थे क्योंकि
(A) ये प्रत्येक बड़े काम के लक्ष्य के प्रतिकूल है
(B) इनकी उत्पादन व प्रबन्ध प्रणाली जटिल है
(C) ये पूँजी प्रधान है
(D) ये सभी
उत्तर-(D) ये सभी
20:-निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का संबंध पूँजीवाद से नहीं है?
(A) अस्तित्व के लिए संघर्ष
(B) सर्वोत्तम का अस्तित्व
(C) प्रकृति का शोषण
(D) सर्वे भवन्तु सुखिनः
उत्तर-(D) सर्वे भवन्तु सुखिनः
21.दीन दयाल उपाध्याय ने अपने विचारों में कृषि को विशेष स्थान दिया क्योंकि-
(A) हमारी राष्ट्रीय आय का 60% भाग कृषि से प्राप्त होता है
(B) उद्योगों के लिए कच्चा माल उपलब्ध करवाती है
(C) देश खाद्यान्न उत्पादन में स्वावलम्बी हो सकता है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D) उपर्युक्त सभी
22.उपाध्याय के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी कृति आर्थिक जीवन को नियन्त्रित नहीं करती है?
(A) उत्पादन
(B) वितरण
(D) राजस्व
(C) उपभोग
(D) राजस्व
उत्तर-(D) राजस्व
23.पंडित दीन दयाल उपाध्याय की अर्थ-संस्कृति का सूत्र निम्नलिखित में से नहीं है?
(A) अपरमात्रिक उत्पादन
(B) समान वितरण
(C) संयमित उपभोग
(D) असमान वितरण
Ans. (D) असमान वितरण
25:- दीन दयाल ने विश्व को कौन सा सिद्धान्त दिया जो सम्पूर्ण मानव जाति का चिन्तन है?
(A) समाज मानव दर्शन
(B) अर्थ मानव दर्शन
(C) एकात्म मानव दर्शन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(C) एकात्म मानव दर्शन
25:- पूंजीवाद किन सिद्धान्तों पर खड़ा है, इनके नाम क्या है?
(A) अस्तित्व के लिए संघर्ष
(B) सर्वोत्तम अस्तित्व
(C) व्यक्तिगत अधिकार
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी
26:- पंडित जी कृषि के विरुद्ध क्यों थे?
(A) भूमि का स्वामी भूमिहीन होना
(B) लोकतंत्र की उपेक्षा
(C) तानाशाही प्रकृति
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी
27:- उपाध्याय की अर्थ संस्कृति का सूत्र क्या था?
(A) अपरमात्रिक उत्पादन
(B) वितरण
(C) संयमित उपभोग
उपरोक्त सभी (D)
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी
28.जगतगुरु शंकराचार्य किसकी रचना है?
(A) जे.के. मेहता
(B) महात्मा गांधी
(C) पं. दीन दयाल उपाध्याय
(D) टैगोर
Ans.(C) पं. दीन दयाल उपाध्याय
29:- एकात्म मानव दर्शन किसने दिया?
(A) महात्मा गांधी
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय
उत्तर-(D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय
30. पूँजीवाद कितने सिद्धान्तों पर टिका हुआ है?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर-(B) चार
31.मानव एकता का विचार किस संस्कृति ने दिया
(A) पाश्चात्य
(C) अरबी
(B) भारतीय
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C) भारतीय
32. किसने कहा है कि “भारतीय संस्कृति के एकरूप दर्शन में एकात्म अर्थनीति तीसरा विकल्प बन सकता है।”
(A) विवेकानन्द
(B) पं0 दीन दयाल उपाध्याय
(C) अरस्तू
(D) कीन्स
उत्तर-(B) पं0 दीन दयाल उपाध्याय
33.जनसंघ सिद्धान्त और नीति किसकी पुस्तक है?
(A) महात्मा गांधी
(B) टैगोर
(C) राम मोहन राय
(D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय
उत्तर-(D) पं0 दीन दयाल उपाध्याय
34:- एकात्म मानव दर्शन में किस संस्था का बहुत महत्व है?
(A) समाज संस्था का
(B) परिवार संस्था का
(C) मानवाधिकार का
(D) कोई नहीं
Ans.(D) परिवार संस्था का
35:- किसके बिना व्यक्ति का मूल्य शून्य है?
(A) समाज के बिना
(B) संस्था के बिना
(C) समीति के बिना
(D) समष्टि के बिना
उत्तर-(D) समष्टि के बिना
36:- उपाध्याय के अनुसर अर्थव्यवस्था का आधार क्या होने चाहिये।
(A) ग्राम
(B) जनपद
(C) A और B
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C) A और B
37:- दीन दयाल के अनुसार किसको सुदृढ़ किये बिना देश का औद्योगिकीकरण नहीं हो सकता?
(A) समाज का विकास
(B) समुदाय का विकास
(C) कृषि का विकास
(D) उद्योग का विकास
उत्तर-(C) कृषि का विकास
38:- पंडित जी का जीवन कैसा था?
(A) सादा जीवन उच्च विचार
(B) सरल व्यवहार
(C) कर्मठता की साक्षात मूर्ति
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी
39:- पूँजीवादी एवं साम्यवादी व्यवस्थाओं से ग्रस्त विश्व को पंडि जी ने कौन सा सिद्धान्त दिया?
(A) समाज दर्शन सिद्धान्त
(B) राजनीतिक दर्शन सिद्धान्त
(C) एकात्म दर्शन सिद्धान्त
(D) Enme se कोई नहीं
उत्तर-(C) एकात्म दर्शन सिद्धान्त
40:- पंडित जी द्वारा लिखित पुस्तक कौन है?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अखण्ड भारत
(C) टैम्स लूट और विश्वासघात
(D) ये सभी
Ans:- ये सभी
Home science important MCQ question
Sir please upload some previous year question paper of business statistics.
[…] Introduction to Deen Dayal Upadhyaya MCQ Question with Answers for […]